17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मोदी सरकार पर हरीश रावत का हमला

मोदी सरकार पर हरीश रावत का हमला

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के पथरी बाग चौक के पास कांग्रेस नेता पूरन सिंह रावत ने एक सभा का आयोजन किया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भी शिरकत की। टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र की जनता ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया कांग्रेस उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत ने क्षेत्र की समस्याओं से कांग्रेस नेताओं को अवगत कराने का काम किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़कें बुरी हालत में हैं नालियों का निर्माण नहीं हुआ है जल भराव की जगह-जगह समस्या है कहीं बिजली के खंभे नहीं है खबे हैं तो खाबो पर लाइट नहीं है बच्चों के खेलने के कहीं भी पार्क नहीं है l

सरकार कर रही तानाशाही- माहरा

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि आज देश के अंदर तानाशाही का शासन है किसान अपनी मांगों के लिए आवाज उठा रहे हैं लेकिन उनको पुलिसिया बर्बरता का सामना करना पड़ रहा है पिछले किसान आंदोलन में 700 से ज्यादा किसानों की मौत हो गई थी तब भी सरकार के कानों पर जू नहीं रेंगी। अब फिर किसानों को अपनी मांगों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है बेरोजगार नौजवानों के लिए रोजगार के कोई भी अवसर नहीं है देश की अर्थव्यवस्था लगातार रसातल में जा रही है विकास रोजगार महंगाई कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है केवल ध्रुवीकरण के सहारे भाजपा जनहित के मुद्दों को दबाने का काम कर रही है ।

See also  आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाने की कवायद जारी

सरकार दबा रही जनता की आवाज़- हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा मैंने लम्बे राजनीतिक जीवन के इतने वर्षों कभी भी इस प्रकार का शासन नहीं देखा जो जनता की हर आवाज को दबाने का काम कर रहा हो जो जनता की हर समस्या को समझना ही नहीं चाहता इस सरकार के पास विकास का कोई रोड मैप नहीं है इनके पास भविष्य के लिए कोई दूर दृष्टि नहीं है बेटियों की सुरक्षा के प्रति यह सरकार गंभीर नहीं है नौजवानों की चिताओं को समझना नहीं चाहती कर्मचारी की समस्याओं पर भी ध्यान नहीं दे रहे अग्निपथ योजना से नौजवानों के भविष्य को बर्बाद करने का काम सरकार ने किया है प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति लगातार बद से बदतर हो रही है शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार हम पिछड़ते जा रहे हैं उद्योग लगातार बंद हो रहे हैं विकास के नाम पर धरातल पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है पर्वतीय क्षेत्रों से लगातार पलायन की समस्या भयावह होती जा रही है लेकिन सरकार जनता का ध्यान जन मुद्दों से भटकने के अलावा कोई और काम नहीं कर रही है जनता को जागना होगा और इस स्थिति को बदलना होगा और इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में इनको सबक सिखाना होगा कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह नेगी गुरु जी प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी आओ नसीम मुकेश रावत संजय मौर्य राकेश मौर्या रंजनी रावत माया रावत अनुपमा बिष्ट एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल वीरेंद्र सिंह पवार आदर्श शुद पार्षद भूरा सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता और जनमानस उपस्थित रहा l