13 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरीश रावत का पीएम मोदी पर हमला

हरीश रावत का पीएम मोदी पर हमला

लोकसभा चुनाव के बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने लिखा है

#प्रधानमंत्री जी, इस चुनाव में हर चरण में कुछ न कुछ अजीबों-गरीब चीजें ले आ रहे हैं, पहले मंगलसूत्र लाये। जब कांग्रेस ने कहा कि हमारी नेता ने तो अपने देश के लिए अपना मंगलसूत्र बलिदान कर दिया, इन्दिरा गांधी जी ने 1962 की लड़ाई में अपना सोना देश पर निछावर कर दिया तो फिर एक नई खोज करके लाये कि राजीव गांधी जी ने इन्दिरा गांधी जी की संपत्ति पाने के लिए इन्हेरिटंस का कानून बदला। जब कांग्रेस ने जवाब दिया कि राजीव गांधी जी ने इंदिरा गांधी जी से, इंदिरा जी ने गांधी जी से बलिदान उत्तराधिकार में पाया तो अब प्रधानमंत्री जी पुनः पाकिस्तान की शरण में पहुंच गये हैं। कह रहे हैं कि पाकिस्तान चाहता है कि Rahul Gandhi देश के प्रधानमंत्री बनें। सत्यता यह है कि पाकिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री जी का अपना ही रिकॉर्ड पूरे देश के सामने है। बिना बुलाये मॉस्को से सीधे लाहौर पहुंच गए थे नवाज शरीफ साहब के साथ बिरयानी का आनंद लेने के लिए, वह देश के पहले प्रधानमंत्री थे जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शपथ ग्रहण में भाग लिया था और फिर ये क्यों भूलते हैं? कैसे भूला जा सकता है कि ये भारतीय जनता पार्टी के ही नेता थे चाहे मेजर जसवंत सिंह जी हों या लालकृष्ण आडवाणी जी हों जिन्होंने जिन्ना साहब की मजार में जाकर फूल चढ़ाए थे और उनकी शान में कसीदे गढ़े थे। लोग कहते हैं झूठ के पंख नहीं होते हैं। प्रधानमंत्री जी प्रतिदिन इस चुनाव की बाध्यता को लेकर के इसको सिद्ध करने में लगे हैं, अब देखते हैं अगले चरण तक चीन में भी राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए डांस कर रहे हैं, यह प्रधानमंत्री जी न कह डालें!!

See also  चैंपियन बॉक्सर निकहत जरीन ने साझा किए अपने अनुभव