4 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरीश रावत का सरकार पर बड़ा हमला

हरीश रावत का सरकार पर बड़ा हमला

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर तीखा हमला बोला है । हरीश रावत ने लिखा है शासन बार-बार दोहरा रहा है कि हमने जिलाधिकारियों से उन लोगों की सूची मांगी है जो उत्तराखंडी नहीं हैं। मगर उत्तराखंड में ढाई सौ गज से ज्यादा जमीन खरीदी है और जिस उपयोग के लिए जमीन खरीदी है उसके बजाय अन्य उपयोग में अगर वो जमीन आई है तो ऐसे लोगों का ब्योरा भेजो। जिलाधिकारी इस काम पर लगे हुए हैं, जिलाधिकारी देहरादून भी क्योंकि देहरादून में भू माफिया कई रूपों में हैं, सफेद पोश भी है, नकाबपोश भी हैं और भू खोर भी हैं। यहां के #जिलाधिकारी जब शासन के आदेश के अनुसार जानकारियां एकत्रित करने लगते हैं तो एक #विधायक अपनी पोस्ट में जिलाधिकारी देहरादून का नाम लेकर उनको धमकी देते हैं कि यदि ज्यादा खोज-बीन करोगे तो तुमको भी परिणाम भुगतना पड़ेगा और अपने कद, काठी और शक्ति का एहसास कराने के लिए #जिलाधिकारी_देहरादून से कहते हैं कि दो-दो भूतपूर्व #मुख्यमंत्री परिणाम भुगत चुके हैं और तुम भी सावधान रहना, परिणाम भुक्तोगे अन्यथा हाथ पीछे खींच लो। जिस शासन के आदेश पर इस तरीके की खोज-बीन हो रही है वह शासन कौन है? और भू खोरी के खिलाफ संघर्षरत शक्तियां भी इस चुनौती पर मौन हैं, पत्रकार भी मौन हैं, प्रबुद्ध समाज भी मौन है!! जो उत्तराखंड लड़ेंगे, जीतेंगे कहता था, आज वह उत्तराखंड भू खोरों और यहां अपभ्रंश संस्कृति के पोषकों के आगे नतमस्तक है और अफसोस इस बात का है कि ऐसी शक्तियों को राजनीतिक संरक्षण देने वाले लोग बहुत बड़े-बड़े सुरमा हैं।

See also  मुख्य सचिव ने गौ सदनों को लेकर दिए निर्देश