जनपद उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा सुचारू और सुव्यस्थित रूप से संचालित हो रही है। मंगलवार शाम तक श्री यमुनोत्री धाम में 13290 तथा श्री गंगोत्री धाम में 12461 तीर्थयात्री पहुँचे। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर तीर्थयात्रियों के आवागमन को सुरक्षित व सुविधाजनक बनाए रखने के लिए घोड़े-खच्चरों एवं डंडी के आवागमन की संख्या व समयावधि तय किए जाने के संबंध में जारी आदेश का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
कपाट खुलने के बाद से आज तक 12 दिनों के भीतर यमुनोत्री व गंगोत्री धाम में कुल 290065 श्रद्धालु पहॅुंच चुके हैं। प्रशासन के द्वारा यात्रा प्रबंधन के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने व यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं जुटाए जाने के फलस्वरूप यात्रा सुव्यवस्थित ढंग से चल रही है। प्रशासन के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जिले के प्रवेश द्वार के बैरियर्स तथा अन्य स्थानों पर जॉंच व पंजीकरण सत्यापन तथा विपरीत दिशा से आने वाले ट्रैफिक के गुजरने तक के लिए रोके जाने पर पानी की बोतलें, जलपान एवं भोजन उपलब्ध कराने के इंतजाम अभी भी जारी हैं।
More Stories
यूरोपियन निवेश बैंक से उत्तराखंड कर रहा चर्चा
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मिले सीएम धामी
कांग्रेस प्रवक्ता गणेश उपाध्याय बोले पाकिस्तान के टुकड़े टुकड़े करने का सबसे अच्छा मौका