केश में सियासी वार पलटवार का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने स्थानीय विधायक और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जयेंद्र रमोला ने आरोप लगाया कि जनता की आवाज़ उठाने और घोटालों की पोल खोलने से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल खफा हैं इसीलिए दूसरे लोगों के जरिये मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं।
जयेंद्र रमोला ने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के ठेकेदार जो कि बीजेपी नेता के पुत्र हैं और भाजपा के सदस्य हैं उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है। रमोला ने बताया कि उन्होंने ऋषिकेश में बनाये जा रहे डिवाइडर के टूटने का मुद्दा उठाया था जिसे ठेकेदार ने भ्रामक बताया और उससे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, MDDAऔर अपने छवि ख़राब होने का दावा किया। इसी आधार पर ऋषिकेश कोतवाली में केस दर्ज करा दिया
मंत्री नहीं दबा सकते विपक्ष की आवाज़- रमोला
जयेंद्र रमोला ने मंत्री को ललकारते हुए कहा कि मैं विपक्ष में हूँ और विपक्ष का काम सरकार को समाज में हो रहे जनविरोधी कार्यों से अवगत करवाना और उन कार्यों की जाँच की माँग करना है और अगर माँग करने पर मुक़दमे दर्ज होंगे तो मुझे सच बोलने जनता की आवाज़ उठाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने का मुकदमें के रूप में इनाम मिला है। रमोला ने कहा ऐसे ही रहा तो आम आदमी कैसे आवाज़ उठायेगा मैंने कल भी लक्ष्मण झूला मार्ग, त्रिवेणी घाट चौक और हरिद्वार मार्ग पर बन रहे डिवाइडर के निर्माण की गुणवत्ता की जाँच की माँग की थी परन्तु मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जांच करवाने की बजाय ठेकेदार से मेरे ऊपर मुक़दमा दर्ज करवाते हैं और अगर ये सोचते हैं कि कांग्रेस इनके मुक़दमों से डर जायेगी तो ये ग़लत फ़हीम में हैं हमारे नेता राहुल गांधी जी हैं और उन्होंने सिखाया है डरो मत और हम डरने वाले नहीं ।
रमोला ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को चुनौती देते हुऐ कहा कि G20 का कार्य भी आपकी देखरेख में हुआ और यहीं व्यक्ति कार्य करवा रहा था जो डिवाइडर का निर्माण करवा रहा है उसकी निविदाओं को सार्वजनिक कर किसी ईमानदार कमेटी से इन दोनों कार्यों की जाँच करवा लें अगर ये पाक साफ़ मिलते हैं तो मैं सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लूंगा ।
More Stories
डीएम ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा
सीएम धामी ने हॉकी और कुश्ती प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
सीएम ने एथलीट को दिए मेडल बढ़ाया हौसला