8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी को लेकर करन माहरा ने बीजेपी को घेरा

राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी को लेकर करन माहरा ने बीजेपी को घेरा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही बयानबाजी के मुद्दे पर कांग्रेस आक्रोशित है। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भी बीजेपी नेताओं के हिंसक बयानों पर आपत्ति जताई है और जोरदार पलटवार भी किया है। करन माहरा ने कहा है बीजेपी में शामिल हो चुके रवनीत बिट्टू, जिन्हें कांग्रेस पार्टी ने तीन बार सांसद बनाया था, और भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना के विधायक सहित अन्य भाजपा नेताओं द्वारा देश के जनप्रिय नेता राहुल गांधी पर की जा रही अमर्यादित टिप्पणियां अत्यंत निंदनीय हैं। जीभ काटने, हत्या की धमकी देने और उन्हें आतंकवादी कहने जैसी बातें कतई स्वीकार नहीं की जा सकतीं। हमें यह कहने में खेद है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अपने नेताओं की जुबान पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल रहे हैं। जिस प्रकार राहुल गांधी को धमकियां दी जा रही हैं, केंद्र सरकार को स्वत: संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी। भाजपा को ये नहीं भूलना चाहिए कि राहुल गांधी शहीद परिवार के बेटे हैं, जहां इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जी ने इस देश के लिए अपनी शहादत दी है। वो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य हैं, जहां पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी जी दोनों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। राहुल गांधी जी को इस प्रकार की धमकी देना कांग्रेस के किसी भी व्यक्ति द्वारा सहन नहीं किया जाएगा। देश के नागरिक भी इन गलतियों को कभी क्षमा नहीं करेंगे। हम इन शब्दों की कड़ी निंदा करते हैं और पूरे प्रदेश में उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करेंगे।

See also  नियमितीकरण की मांग के लिए 155 दिन से पर्यावरण संरक्षण वाला आंदोलन

केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल

करन माहरा ने कहा कि बीजेपी के नेताओं द्वारा राहुल गांधी जी के खिलाफ दिए जा रहे शर्मनाक बयान अत्यधिक निंदनीय हैं। बीजेपी के नेता हिंसा की बात कर रहे हैं और ये कह रहे हैं कि राहुल गांधी जी को इंदिरा गांधी की तरह मार दिया जाना चाहिए, यहां तक कि उनकी जीभ काटकर लाने की बात कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी  को शर्म आनी चाहिए कि वे अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने में असमर्थ रहे हैं। यह गृह मंत्री की जिम्मेदारी है कि वह विपक्ष के सबसे बड़े नेता, जो हमारी लोकसभा में सीएल भी हैं, को जान से मारने की धमकियों को गंभीरता से लें। उनकी जीभ काटने जैसी धमकियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

See also  पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया शराब तस्कर