6 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पीएम मोदी पर करन माहरा का प्रहार

पीएम मोदी पर करन माहरा का प्रहार

कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर पीएम मोदी और बीजेपी की ओर से उठाए गए सवालों का उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भी जवाब दिया है। पीएम मोदी की ओर से चुनावी सभाओं में महिलाओं के मंगलसूत्र का मुद्दा उछाले जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आम तौर पर सुहागन महिलाएं मंगलसूत्र को अपने सुहाग की निशानी के तौर पर धारण करती हैं और ये पवित्र परम्परा हिन्दू धर्म में पूरे भारत वर्ष ही नहीं पूरे विश्व में वैदिक काल से चली आ रही है। हिन्दू धर्म में ये भी माना जाता है कि मंगलसूत्र में सोने के साथ ही चरेऊ के दाने भी धारण किये जाते हैं जो अत्यंत ही पवित्र और पूज्य माने जाते हैं जिसका बीजेपी नेताओं की ओर से भारी अपमान किया जा रहा है।

बीजेपी झूठ फैलाने वाली पार्टी- माहरा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के जिस नेता ने महिलाओं के सुहाग की इस पवित्र निशानी पर इस प्रकार का तुच्छ और घृणित बयान दिया है वे अपनी पत्नी के मंगलसूत्र का भी मान नहीं रख पाये। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उसी राह पर चलते हुए अपनी मर्यादा को त्यागते हुए भाजपा के इस नेता की संगत में आकर ‘‘काजल की कोठरी में कितनों ही सयानो जाय, एक लीक लागी सो एक लीक लागी जाय‘‘ वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए लालू प्रसाद यादव के बच्चों के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी करने से नहीं चूक रहे हैं।

See also  सीएम धामी ने कैंपा के तहत उत्तराखंड का बजट मंजूर किए जाने पर जताया केंद्र सरकार का आभार

करन माहरा ने कहा कि मंगलसूत्र बिकने की बात करने वाले भूल रहे हैं कि महिलाओं के मंगलसूत्र नोटबंदी में अपनी बेटियों की विदाई के लिए बिके थे, कोरोना महामारी में अपनों के उपचार के लिए बिके थे और जिसके राज में मंगलसूत्र बिके थे वे आज सत्ता की खातिर दूसरों पर झूठा और शर्मनाक इल्जाम लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी 70 वर्ष देश की सत्ता में रही है परन्तु किसी महिला के सुहाग की निशानी छिनने की नौबत नहीं आई परन्तु आज सत्ता की खातिर भाजपा नेता महिलाओं के मंगलसूत्र को चुनावों में घसीटने से भी नहीं चूक रहे हैं इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है।

See also  गृह मंत्री अमित शाह और सीएम धामी की फोन पर बात, उत्तराखंड में आपदा को लेकर चर्चा

जनता सब समझती है- करन माहरा

करन माहरा ने कहा कि जहां एक तरफ महिलाओं के मंगलसूत्र को भाजपा नेता चुनावी हथियार बना रहे हैं वहीं दूसरी ओर भगवान केदारनाथ के मंदिर से 230 किलो सोने की चोरी होने पर उसकी जांच भी नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर इन्दिरा गांधी जी ने देश के लिए अपना सोना दान कर दिया था वहीं जनता पार्टी सरकार के प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने भारत का सोना गिरवी रख दिया था। भाजपा के शासन में आज सोने के भाव 80-82 हजार प्रति 10 ग्राम होकर आज तक के इतिहास के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गये हैं और आम आदमी की पहुंच से सोना बाहर हो गया है जबकि कांग्रेस के 70 साल के कार्यकाल में सोना आम आदमी की पहुंच से कभी बाहर नहीं गया।

See also  मुख्य सचिव ने उत्तराखंड में सड़कों को लेकर की समीक्षा बैठक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि देश की जनता समझ चुकी है कि नरेन्द्र मोदी और भाजपा नेताओं के पास अपनी सरकारों की उपलब्धियों के नाम पर जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है तो वे इस प्रकार की कुत्सित राजनीति पर उतर आये हैं तथा जनता को एकबार फिर से भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं परन्तु देश की जनता अब उनके पाखंड को समझ चुकी है।