4 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

करन माहरा का बीजेपी पर बड़ा आरोप

करन माहरा का बीजेपी पर बड़ा आरोप

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी सरकार पर मंगलौर और बदरीनाथ उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करने आ आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से उचित कार्रवाई की मांग की है।

माहरा ने कहा कि मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी सरकार  स्थानीय प्रशासन पर कांग्रेस की चुनावी जनसभाओं को रोकने का दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दबाव मे स्थानीय प्रशासन किसी भी रूप में चुनावी सभा को नहीं रोक सकता अगर उन्हें किसी जनसभा पर आपत्ति नजर आती है तो भी केवल वीडियो/फोटोग्राफी कर चुनाव आयोग के माध्यम से नोटिस ही जारी करवा सकते हैं चुनाव के दौरान किसी भी रूप में कांग्रेस प्रत्याशी पर दबाव बनाना उचित नहीं है।

धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल- माहरा

करन माहरा ने भारतीय जनता पार्टी पर मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में धनबल एवं बाहुबल का आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि मंगलौर उपचुनाव में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आए हुए लोगों का परोक्ष रूप से दखल बढ़ गया है प्रशासन उनकी कोई जांच नहीं कर रहा है और ना ही किसी पर चुनाव आचार संहिता के नियमों के विरूद्ध कार्य करने पर किसी रूप में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंगलौर में प्रशासन पूरी तरह सत्ता के दबाव में कार्य कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को जांच के नाम पर तंग किया जा रहा है और उनके घरों में दहशत फैलाने के लिए छापेमारी की जा रही है साथ ही विपक्षी दल के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार न करने का मानसिक दबाव बनाया जा रहा है जो कि लोकतंत्र के लिए उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

See also  धीरेंद्र प्रताप ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की जताई उम्मीद

चुनाव आयोग ले संज्ञान- माहरा

करन माहरा ने कहा कि उपचुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी  की ओर से जिस प्रकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के साथ ही बाहरी लोगों के माध्यम से मतदाता को प्रभावित करने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम धन व शराब बांटी जा रही है वो लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी अधिकारी बीजेपी नेताओं के वाहनों की चेकिंग भी नहीं कर रहे। साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा बाहरी लोगों के माध्यम से शराब और अन्य सामग्री बांट रही है। जिस पर किसी प्रकार की रोकटोक नहीं है। मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के अनेक हिस्सों में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के नंबरों वाली गाड़ियां जिनमें भाजपा के चुनावी पोस्टर लगे हैं, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व बाहर से आये हुए नेतागण वोटरों को प्रभावित करने के लिए शराब और धन को खुले आम बांट रहे हैं, किन्तु चुनाव मे लगी सरकारी मशीनरी व पुलिस प्रशासन द्वारा इन लोगों व वाहनों के विरूद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। करन माहरा ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग रोका जाय तथा विधानसभा क्षेत्र में लोकतांत्रिक तरीके से निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर प्रभावी कदम उठाये जांय ताकि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न हो सके।

See also  पुल न होने से परेशानी पर डीएम टिहरी की सफाई