18 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

करन माहरा की पार्टी नेताओं को अनुशासन बनाए रखने की सलाह

करन माहरा की पार्टी नेताओं को अनुशासन बनाए रखने की सलाह

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी नेताओं को बयानबाजी न करने की नसीहत दी है। माहरा ने एक चिट्ठी जारी कर अनुशासन का पाठ पढ़ाया है। माहरा ने चिट्ठी में लिखा कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेतागणों, प्रदेश, जिला, ब्लॉक, नगर कांग्रेस के साथियों से विनम्र निवेदन है कि अपनी बात एवं संगठन हित में अपने सुझाव केवल पार्टी के उचित फोरम में ही रखें। वर्तमान में देखा जा रहा है कि कुछ वरिष्ठ साथी अपनी बात एवं सुझाव पार्टी के उचित फोरम में रखने के बजाय इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक बयानबाजी एवं टिप्पणियाँ कर रहे हैं। इस प्रकार की सार्वजनिक बयानबाजी एवं टिप्पणियाँ पार्टी को नुकसान पहुँचा रही हैं, जिससे संगठन की छवि और भविष्य की संभावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। यह पार्टी हित में उचित नहीं है।

See also  मुख्यमंत्री धामी ने अफसरों को दिए अहम निर्देश

मैं कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेतागणों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला, महानगर, ब्लॉक, नगर कांग्रेस के पदाधिकारियों, अनुशांगिक संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि वे अपनी बात एवं सुझाव केवल पार्टी के उचित फोरम में रखें। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया का उपयोग केवल पार्टी का पक्ष रखने और विपक्षी दल के कुप्रचार का जवाब देने के लिए करें।

करन माहरा ने साफ किया कि इसके बावजूद कोई कांग्रेसजन पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक बयानबाजी करता है, तो उसके खिलाफ पार्टी अनुशासन के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

See also  गढ़वाल हितैषिणी सभा के चुनाव में पैनल नंबर 2 की शानदार जीत