केदारनाथ से बीजेपी विधायक शैलारानी रावत का निधन हो गया है। लंबी बीमारी के बाद देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। शैलारानी के निधन से पूरे रुद्रप्रयाग जिले में शोक की लहर है। हमेशा बेबाकी से बात रखने वाली शैलारानी रावत का अचानक चले जान राज्य की राजनीति में भी बड़ा शून्य छोड़ गया है। शैलारानी रावत 2012 में कांग्रेस से विधायक रहीं, 2022 में बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचीं। दिवंगत विधायक का अंतिम संस्कार कल यानी 11 जुलाई को किया जाएगा। निधन से पहले ही शैलारानी रावत ने अपने परिजनों को बताया था कि अंतिम संस्कार किस जगह करना है। विधायक की अंतिम इच्छा के मुताबिक ही कल उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। विधायक की अंतिम यात्रा में सीएम धामी समेत बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
शैलारानी रावत की अंतिम यात्रा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम:-
दि० 10 जुलाई 2024
9:00 पिनाकल रेजीडेंसी राजपुर रोड देहरादून आवास पर श्रद्धांजलि।
10:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय बलवीर रोड देहरादून में श्रद्धांजलि।
4:00 बजे शांय : भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में श्रद्धांजलि एवं शोक सभा।
6:00 बजे: अगस्त्यमुनि आवास पर श्रद्धांजलि एवं शोक सभा।
दिनांक: 11 जुलाई 2024
सुबह 7 बजे से 8 बजे तक: स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में श्रद्धांजलि एवं शोक सभा।
11:00 बजे: स्व० विधायक की अंतिम इच्छानुसार त्रिवेणी घाट विद्यापीठ गुप्तकाशी कालीमठ रोड में पार्थिव शरीर का विधिवत अंतिम संस्कार एवं पंच तत्व में विलीन।
More Stories
रुद्रप्रयाग में डंपर खाई में गिरने से 2 लोग घायल
उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज
आदि कैलाश रूट पर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू