सावन के सोमवार के मौके पर रुद्रप्रयाग में अलकनन्दा नदी के तट पर स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक हेतु आज सुबह से ही अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल, महिला पुलिस बल, जल पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस टीमें आपदा राहत बचाव उपकरणों व बोट सहित मौजूद है।श्रद्धालुओं को कतार में लगाते हुए सुगम दर्शन व जलाभिषेक कराये जाने के साथ ही नदी से दूर सुरक्षित स्थान पर खड़े रहने हेतु बताया जा रहा है। वर्तमान में हो रही बारिश के कारण अलकनन्दा नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है, ऐसे में लोगों को मन्दिर परिसर में ही रहने व नदी किनारे न आने का अनाउंसमेंट कराया जा रहा है।
कोटेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचने हेतु मार्ग काफी संकरा है, ऐसे में मन्दिर तक पहुंचने और वापस आने के लिए पुलिस के स्तर से यातायात हेतु वन वे व्यवस्था बनायी गयी है, कोटेश्वर मन्दिर जाने के लिए बेलनी से आगे दोराहे पर से जो प्रचलित रास्ता है, उसको उपयोग में लाया जा रहा है व वापसी में कोटेश्वर से सीडीओ कार्यालय व कलक्ट्रेट होते हुए जाने वाले मार्ग को उपयोग में लाया जा रहा है।
कोटेश्वर मन्दिर जाने के पैदल मार्ग से कुछ आगे कोर्ट की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थानीय व्यक्ति की भूमि पर तकरीबन 150 छोटे बड़े वाहनों हेतु अस्थायी पार्किंग भी संचालित की गयी है।
More Stories
करन माहरा ने अडानी के बहाने मोदी सरकार को घेरा
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की कसरत में जुटी सरकार
केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं