BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कल (27 अगस्त) को हरिद्वार दौरे पर रहेंगे। उत्तराखंड बीजेपी ने नड्डा के दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक नड्डा सबसे पहले शांतिकुंज के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। कल महीने का आखिरी रविवार है लिहाजा प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम भी नड्डा हरिद्वार में ही सुनेंगे। नड्डा के साथ हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई विधायक और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इन सभी कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा हरिद्वार लोकसभा सीट की तैयारी की भी समीक्षा भी करेंगे, इस दौरान जेपी नड्डा बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड का ये पहला दौरा है। जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है। माना जा रहा है कि नड्डा के सामने टिकट के दावेदार शक्ति प्रदर्शन भी कर सकते हैं। हालांकि बीजेपी में खुलकर ऐसा करने की परंपरा नहीं रही है लेकिन सियासी लिहाज से अपने-अपने समीकरण साधने की कवायद में नेता जरूर जुटे रहते हैं।
उत्तराखंड बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
हरिद्वार दौरे के दौरान BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड BJP कोर ग्रुप की बैठक भी करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनावों की रणनीति को लेकर मंथन किया जाएगा। अब तक बीजेपी संगठन की ओर से उत्तराखंड में चलाए गए कार्यक्रमों का फीडबैक भी जेपी नड्डा लेंगे। साथ ही बागेश्वर में प्रचार अभियान को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार के कामकाज की समीक्षा भी नड्डा हरिद्वार में ही करेंगे। इसके साथ ही भविष्य में होने वाले कैबिनेट विस्तार या फेरबदल को लेकर भी उत्तराखंड के नेताओं के साथ बात कर सकते हैं। नड्डा का दौरा उत्तराखंड बीजेपी के भविष्य के कार्यक्रम तय करने के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग