18 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

टिहरी में कुदरत ने बरपाया कहर

टिहरी में कुदरत ने बरपाया कहर

टिहरी के भिलंगना ब्लॉक में पट्टी बूढ़ा केदार के ग्राम पंचायत तोली गांव में बीती रात को हुई मूसलाधार बारिश से एक घर के पीछे भारी भूस्खलन हो गया जिसमें मां बेटी जिंदा दफन हो गए हैं, आपदा की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्षेत्र के संबंधित सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है साथ ही प्रभावित ग्रामीणों को शीघ्र ही व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए हैं। मौके पर पहुंचे जिला अधिकारी व क्षेत्रीय विधायक ने पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि के चेक दे दिए हैं, साथ ही विधायक ने गांव की सर्वे कर प्रभावित परिवारों को विस्थापन करने की बात कही है। जिला प्रशासन ने भूस्खलन क्षेत्र तिनगढ़ गांव को ऐतिहात के तौर पर खाली करा दिया है।

मां बेटी की दर्दनाक मौत

भिलंगना के पट्टी बूढ़ा केदार के तोली गांव में बीते शुक्रवार की मध्य रात्रि को भारी बारिश के कारण ग्रामीण विरेन्द्र शाह के मकान के पीछे भारी मात्रा में रात 12 बजे के करीब घर के पीछे भूस्खलन से घर के पीछे दीवार तोड़कर मलवा अंदर आ गया है, पीड़ित विरेन्द्र शाह ने बताया कि एक कमरे मेरी पत्नी सरिता (36) वर्ष व बेटी अंकिता (16) वर्ष के साथ सो रहा था कि अचानक घर के पीछे से भारी मात्रा में मलवा आ गया जिससे उसकी पत्नी और बेटी दोनों ही दल-दल में बुरी तरह फंस गए किसी तरह उसने अपनी जान बचाकर बाहर निकाल और आसपास के ग्रामीणों चिल्लाकर बुलाया लेकिन क्षेत्र में हो रही भारी मुसलाधार बर्षा के कारण बाहर नहीं निकल पाए। काफी देर बाद ग्रामीण जब घटना स्थल की और भागे तो इतने में बहुत देर हो चुकी थी, और तबतक मलबे में मां बेटी दोनों दफन हो गए। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान रमेश ने आपदा कंट्रोल रूम और अन्य परिजनों को फोन लगाया और गांव में हुई घटना की जानकारी दी। जिसके बाद शनिवार सुबह चार बजे के करीब तहसील प्रशासन व एसडीआरएफ घटना स्थल के लिए रवाना हो गई, मैके पर जाकर एसडीआरएफ व ग्रामीणों की मदद से दो घंटे की कड़ी मस्क़त के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह के साथ मौके पर पहुंचे।

See also  देहरादून में टोल प्लाजा पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन

तिनगढ़ गांव का अस्तित्व खतरे में

डीएम ने घटना का जायजा कर एसडीएम घनसाली को तिनगढ़ गांव के ऊपर हो रहे भूस्खलन को देखते हुए ऐतिहात के तौर पर गांव खाली करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि गांव में 80 के करीब परिवार है जिनमे से 50 से अधिक की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए राजकीय इंटर कालेज विनयखाल में कर दी गई है साथ ही क्षेत्र के कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई, आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शीघ्र क्षेत्र में हुई क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं।

See also  प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा इंद्रेश मैखुरी ने सरकार से की इन मामलों में एक्शन लेने की मांग

क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने ग्रामीणों के तोली और तिनगढ़ के विस्थापन की मांग की है, विस्थापन को लेकर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा। क्षेत्र में हुई बारिश के कारण जन हानि के साथ साथ ग्रामीणों के मवेशी भी हताहत हुए हैं जिसमें जखाणा, तोली में ऊषा देवी की दो भैंस, दो बछिया एक गाय, सात बकरी, गंगा सिंह के तीन भैंस दो बछिया दो बैल, दो कुत्ता, हर्षलाल के दो गाय मलबे में दब गई है, वहीं बूढ़ा केदार क्षेत्र में ग्रामीण पींगल दास के चार मवेशी मलबे में दब गए हैं साथ ही विनोद प्रसाद के एक गौशाला दब गई है

See also  प्रेमचंद के इस्तीफे को कांग्रेस ने बताया जनता की जीत