नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अगुवाई में कांग्रेस ने आज हल्द्वानी में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली के जरिए कानून व्यवस्था, सरकार की जन विरोधी नीतियों समेत तमाम मुद्दों का विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने एकजुटता दिखाई और सरकार पर जनता की अनदेखी का आरोप लगाया।
जन आक्रोश रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। नेताओं ने नारेबाजी करते हुए लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया और वर्तमान सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जनता का मुद्दा अनसुना किया जा रहा है, रैली में शामिल नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर बात की, जैसे महंगाई, बेरोजगारी और स्थानीय विकास की कमी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस जनता के हक के लिए हमेशा खड़ी रहेगी और किसी भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगी। कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया है। रैली में यशपाल आर्य, करन माहरा, गोविंद सिंह कुंजवाल, रणजीत रावत, भुवन कापड़ी, सुमित हृदयेश समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने पार की बैरिकेडिंग
कांग्रेस नेताओं ने हल्द्वानी में एमबी इंटर कॉलेज के मैदान से जनाश आक्रोश रैली निकाली, जो नैनीताल रोड होते हुए डीएम के कैंप कार्यालय तक पहुंची कैंप कार्यालय से लगभग 200 मीटर पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रैली को रोक लिया था। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर उसे पार कर लिया और जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचाने ने सफल रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।
More Stories
कर्मचारी महासंघ के आंदोलन का एक साल, जबरदस्त अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण की शानदार पहल
सीएम धामी ने टनकपुर में दिखाई कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी
सीएम धामी ने चंपावत के स्कूली छात्रों से किया ऑनलाइन संवाद