21 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सफाई अभियान, सीएम ने किया क्या काम?

सफाई अभियान, सीएम ने किया क्या काम?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए गांधी पार्क से पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क तक स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और 10 पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन में स्वच्छता को लेकर जागरूकता निरंतर बढ़ रही है। राज्य के प्रत्येक जिले एवं पर्यटन स्थल को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की जिम्मेदारी यहां के प्रत्येक नागरिक की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून को “स्वच्छ दून, सुंदर दून” बनाने के लिए जनभागीदारी से विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता को अपनी रोजमर्रा की आदत में लाने का आग्रह किया। इस दौरान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री विनोद चमोली, विधायक सविता कपूर, प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

See also  श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह