उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे पर हैं। आज देहरादून पहुंचे पर योगी का स्वागत किया गया। देर शाम मुख्यमंत्री योगी देहरादून में सीएम आवास पहुंचे यहां धामी के साथ काफी देर तक राजनीतिक और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।
धामी ने कहा “शासकीय आवास पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर उनसे उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में संचालित विभिन्न विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई, साथ ही दोनो राज्यों के आपसी समन्वय और सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास पर भी विस्तृत बातचीत हुई।”

पूर्व सीएम ने भी की मुलाकात
सीएम धामी के अलावा उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत समेत कई नेताओं ने सीएम योगी से मुलाकात की।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और गणेश जोशी ने भी उत्तराखंड आने पर योगी का स्वागत किया। योगी आदित्यनाथ कल देहरादून में गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में होने वाली बैठक में शामिल होंगे उसके बाद केदारनाथ दर्शन के लिए जाएंगे।




More Stories
पीएम के सुझावों पर अमल को लेकर मुख्य सचिव की बैठक
दिल्ली धमाके के बाद रुद्रप्रयाग में पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
दिल्ली धमाके के बाद सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए