26 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग में पीस कमेटी की बैठक

रुद्रप्रयाग में पीस कमेटी की बैठक

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में आज शनिवार को पुलिस कार्यालय सभागार रुद्रप्रयाग में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल की अध्यक्षता में कस्बा रुद्रप्रयाग के सभी समुदायों के सभ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में सभी से शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही आपसी सामुदायिक सौहार्द बनाये रखने पर चर्चा की गयी। पुलिस उपाधीक्षक ने अवगत कराया गया कि पुलिस का कार्य अपराध की रोकथाम करना व अपराध होने पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही कर सही तथ्यों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करना होता है। साथ ही पुलिस के स्तर से शान्ति व कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले प्रकरणों में उचित विधिक कार्यवाही की जाती है।

See also  रेखा आर्य पर गरिमा दसौनी का हमला आचार संहिता उल्लंघन को लेकर घेरा

जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु रुद्रप्रयाग पुलिस प्रतिबद्ध है। कोई भी व्यक्ति, संगठन जो भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने तथा कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उपस्थित सभी लोगों ने भविष्य में इसी प्रकार से पुलिस प्रशासन को आवश्यक सहयोग देने के प्रति आश्वस्त किया गया व गलत कार्य करने वालों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही की सराहना की गयी। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की सभी से अपील है कि शान्ति तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।