पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में आज शनिवार को पुलिस कार्यालय सभागार रुद्रप्रयाग में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल की अध्यक्षता में कस्बा रुद्रप्रयाग के सभी समुदायों के सभ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में सभी से शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही आपसी सामुदायिक सौहार्द बनाये रखने पर चर्चा की गयी। पुलिस उपाधीक्षक ने अवगत कराया गया कि पुलिस का कार्य अपराध की रोकथाम करना व अपराध होने पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही कर सही तथ्यों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करना होता है। साथ ही पुलिस के स्तर से शान्ति व कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले प्रकरणों में उचित विधिक कार्यवाही की जाती है।
जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु रुद्रप्रयाग पुलिस प्रतिबद्ध है। कोई भी व्यक्ति, संगठन जो भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने तथा कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उपस्थित सभी लोगों ने भविष्य में इसी प्रकार से पुलिस प्रशासन को आवश्यक सहयोग देने के प्रति आश्वस्त किया गया व गलत कार्य करने वालों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही की सराहना की गयी। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की सभी से अपील है कि शान्ति तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
More Stories
भीमताल बस हादसे के घायलों का सीएम ने जाना हाल, कुमाऊं कमिश्नर को दिए एक्शन लेने के निर्देश
गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाई देगी उत्तराखंड की झांकी
बीजेपी के मेयर उम्मीदवार दिल्ली से तय होंगे