8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड निवास निर्माण का जायजा

उत्तराखंड निवास निर्माण का जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली स्थित “उत्तराखण्ड निवास” के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने और तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्रमिकों से भी भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में यह भवन उत्तराखण्ड की वास्तुकला शैली का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेगा। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्गों पर भी आवश्यकता के अनुरूप राज्य अतिथि गृहों के निर्माण के संबंध में सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।

See also  शीत लहर से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की खास तैयारी