लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान की शुरुआत हो चुकी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। टिहरी लोकसभा सीट पर भी मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। बीजेपी नेता और समाजसेवी राजेश्वर पैन्यूली अपने बूथ पर मतदान करने वाले पहले वोटर बने। राजेश्वर पैन्यूली ने ग्राम लिखवार गांव,पोस्ट कोटालगांव,प्रतापनगर,टिहरी गढ़वाल में बनाए गए बूथ पर मतदान किया। खास बात ये है कि राजेश्वर पैन्यूली अपने रोजगार और कामकाज के सिलसिले में दिल्ली ही रहते हैं। लेकिन गांव को लेकर उनका लगाव कितना है वो इसी बात से समझा जा सकता है कि वो आज भी अपने गांव के ही मतदाता हैं। यानी उन्होंने स्थाई तौर पर पलायन नहीं किया और गांव को खुशहाल रखने की हिमायत की है।
More Stories
नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर कांग्रेस का सरकार पर पलटवार
बदरीनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारी
डॉक्टर्स की मांगों को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने दिया भरोसा