आदि कैलाश यात्रा 15वें दल के यात्रियों ने आज आदि कैलाश के दर्शन किए। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने कहा कि आज कैलाश यात्रा 15वें दल के यात्रियों ने आदि कैलाश के दर्शन करने के साथ-साथ 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित जौलिंगकोंग में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत भोजपत्र, फर, व रेकचा के पौधों का रोपण किया। यात्रियों द्वारा गौरीकुंड व जौलिंगकोंग में पड़े हुए कूड़े को इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया गया।
यात्रियों ने कहा कि उन्होंने उच्च हिमालय क्षेत्र में पौधे लगाए। वे अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने यात्रा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य किया। यात्रियों ने कहा कि वह अब यात्रा पूरी करने के बाद घर जाकर भी पौधा रोपण करेंगे सभी यात्रियों ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी द्वारा उच्च हिमालय क्षेत्र मैं पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिनेश गुरु रानी द्वारा उन्हें भी इस महान व पुण्य कार्य के लिए प्रेरित किया।
More Stories
रेखा आर्य पर गरिमा दसौनी का हमला आचार संहिता उल्लंघन को लेकर घेरा
भीमताल में रोडवेज की बस खाई में गिरने से चार लोगों की मौत
डॉ. गौरव गुप्ता का हल्द्वानी में भव्य स्वागत