8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड सांसदों की गडकरी से मुलाकात

उत्तराखंड सांसदों की गडकरी से मुलाकात

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष, सासंद राज्य सभा डा.नरेश बंसल ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रीी नितिन गडकरी से नई दिल्ली मे भेंट की।डा.नरेश बंसल के साथ उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सासंद राज्य सभा महेन्द्र भट्ट भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा. नरेश बंसल ने पटका पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर माननीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी नव दायित्व की हार्दिक शुभकामनाए और बधाई दी।

इस अवसर पर डा. नरेश बंसल ने उत्तराखंड के लिए विभिन्न जनहित कार्यो का निवेदन किया व इस निमित्त पत्र माननीय केंद्रीय मंत्री जी को सौंपा। डा नरेश बंसल की डाट कली मंदिर में निकास के लिए सकारात्मक चर्चा हुई उसमें गडकरी ने बताया कि यह प्रस्ताव हेड ऑफिस में प्रगतिशील है।डा.नरेश बंसल की हरिद्वार अंतर्गत राज्य मार्ग पहना से गुरुकुल नारसन तक की 30 किलोमीटर सड़क को चार लाइन बनाने के प्रस्ताव पर व सासंद आदर्श ग्राम जीवन वाला में हाईवे के पास निकास और प्रवेश के लिए मार्ग भी सकारात्मक चर्चा हुई।

See also  उत्तराखंड में बिजली सप्लाई में रिकॉर्ड

डा. नरेश बंसल और महेन्द्र भट्ट ने विभिन्न समसामयिक विषयो पर माननीय केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से चर्चा की।