18 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस की यात्रा पर सियासी युद्ध जारी

कांग्रेस की यात्रा पर सियासी युद्ध जारी

उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने भाजपा प्रवक्ता विनोद सुयाल के कांग्रेस की यात्रा स्थगित होने को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। दसौनी ने कहा कि विनोद सुयाल को शर्मा आनी चाहिए जिस तरह का संवेदनहीन बयान उन्होंने केदारनाथ में आई आपदा को लेकर दिया है उसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए । गरिमा ने कहा कि विनोद सुयाल ने संवेदनहीनता की सारी हदों को पार करते हुए कांग्रेस के लोगों को पापी ही नहीं कहा यह तक कह दिया कि केदारनाथ भगवान नहीं चाहते थे कि कांग्रेस के पापी उनके दर्शन करें इसलिए वहां आपदा आई है। इस पर दसौनी ने प्रदेश मुख्यालय में पत्रकार बंधुओ को कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विनोद सुयाल को अपनी जुबान पर लगाम देनी चाहिए।

See also  प्रेमचंद के इस्तीफे को कांग्रेस ने बताया जनता की जीत

बीजेपी की सोच पर गरिमा का सवाल

गरिमा दसौनी ने कहा कि पापी कांग्रेसी नहीं भाजपाई हैं जिन्होंने केदार धाम से 228 किलो सोना चोरी कर दिया, जिन्होंने बौराडी, दिल्ली में केदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक मंदिर के भूमि पूजन में शिरकत कर धाम का अपमान किया, जिन्होंने केदारनाथ मंदिर में लाइट एंड साउंड कार्यक्रम रखवाया, जिन्होंने क्यू आर कोड से चंदा खाया जिन्होंने गंगोत्री यमुनोत्री में चार धाम यात्रा के दौरान धारा 144 लगाई और जिन्होंने देवस्थान बोर्ड का गठन किया, पापी वह लोग हैं जिन्होंने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरआनंद जी को कांग्रेस का एजेंट बताया ।गरिमा ने कहा कि और तो और भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से कांग्रेस की यात्रा आपदा के चलते स्थगित होने पर ख़ुशी मना रही है ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी संवेदनाओं को खो चुकी है और लोगों की मौतों और उनके बहने, उनके मलबे में दबे होने से भी उस पर कोई असर नहीं हो रहा है। दसौनी ने कहा कि दिन प्रतिदिन भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं का स्तर गिरता ही चला जा रहा है, इसका जवाब अब उन्हें बाबा केदार और उत्तराखंड की जनता ही देगी।