उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति से प्रेम का प्रतीक पर्व हरेला धूमधाम से मनाया जा रहा है। हरेला पर्व के मौके पर एक महीने तक पूरे राज्य में वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। वहीं रुद्रप्रयाग पुलिस ने भी पर्यावरण को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है।
एसपी रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा के निर्देश पर जनपद पुलिस के स्तर से पुलिस कार्यालय परिसर, पुलिस लाइन और सभी थाना चौकियों पर वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय परिसर में और सम्बन्धित थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने थाना-चौकी परिसर में वृक्षारोपण किया गया। पुलिस लाइन में उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्ज वैलफेयर एसोशियेशन के तत्वाधान में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा पुलिस लाइन व आवासीय परिसर की साफ-सफाई की गयी व वृक्षारोपण किया गया। सभी के द्वारा लगाये गये वृक्षों की रक्षा का संकल्प लेते हुए अपने आसपास के पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया है।
More Stories
सीएम धामी ने की रोपाई, कांग्रेस ने कसा तंज
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत
मुख्य सचिव ने ऊर्जा विभाग की बैठक में दिया ये निर्देश