14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डबल इंजन सरकार पर प्रतिमा सिंह का निशाना, बलूनी के बयान के बहाने उठाए सवाल

डबल इंजन सरकार पर प्रतिमा सिंह का निशाना, बलूनी के बयान के बहाने उठाए सवाल

उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। प्रतिमा सिंह ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनिल बलूनी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बहुत ही असहाय और असमर्थ नज़र आ रहे हैं डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी संसद महोदय को बड़ी मुश्किल होती है केंद्र सरकार में जाकर विदेश मंत्री से मुलाक़ात करने में, सांसद महोदय की पूरी संसद निधि भी खर्च हो गई परंतु दूसरा पासपोर्ट ऑफिस जो वो गढ़वाल में स्थापित करना चाहते थे वो फाइल अब तक कहां अटकी है उन्हें पता नहीं बड़े शर्म की बात है की अपनी ही पार्टी की सरकार में उन्हें मंत्रियों और अधिकारियों के हाथ जोड़ने पर रहे हैं तब भी वो अपना काम नहीं करवा पा रहे हैं तो जरा ये सोचिए की विपक्ष के सांसदों को अपने छेत्रों में काम करवाने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा। प्रतिमा सिंह ने कहा अनिल बलूनी का ये बयान इस बात की पुष्टि करता है कि भारतीय जनता पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं है और ये ख़ुद खंड खंड में बंटे हुए हैं तभी कभी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अपनी ही सरकार को खनन माफ़िया कहने का कार्य करते हैं और अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ SIT गठित करवाने की बात करते हैं वो भी सदन के माध्यम से कभी ख़ुद के विधायक अपनी सरकार की खनन नीतियों के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर जाते हैं ख़ुद के ही पूर्व मुख्यमंत्री अपने संगठनात्मक निर्णयों पर, धामी पर सवाल उठाते हैं ये सारी बातें दर्शाती हैं कि भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है, अपने आपको अनुशासित कहने वाली पार्टी अब खुलकर पार्टी के ख़िलाफ़ अनुशासनहीनता को नज़रअंदाज़ कर रही है क्यूंकि बात धामी जी की कुर्सी की है। अनिल बलूनी और धामी के बीच का शीट युद्ध किसी से छिपा नहीं है देखना ये है की वो पासपोर्ट दफ्तर आखिर कौन नहीं चाहता की खुले और बलूनी को उसका श्रेय मिले।

See also  सीएम धामी ने चंपावत को दी करोड़ों की योजनाओं की सौगात