22 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

प्रोफेसर डॉ. प्रदीप जोशी ने की मेयर पद पर दावेदारी

प्रोफेसर डॉ. प्रदीप जोशी ने की मेयर पद पर दावेदारी

उत्तराखंड कांग्रेस बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, डी ए वी महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ प्रदीप जोशी ने किया मेयर का आवेदन। कांग्रेस कार्यालय में डॉ प्रदीप जोशी ने अपना मेयर पद का आवेदन महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी को सौंपा। डॉ प्रदीप जोशी ने कहा जिस तरह निगम का हाल बेहाल है, देहरादून क्षेत्र का विस्तार हुआ है, परन्तु यहां की समस्याएं जस की तस है, जिनको भी निगम की जिम्मेदारी मिली उन्होंने निगम के लिए तो कुछ नहीं किया पर अपने घरों को भरने का काम किया है, उन्होंने कहा कि उन्होंने 40 सालों से पार्टी की सेवा की अपना जीवन पार्टी को समर्पित किया है। पहली बार पार्टी से कुछ मांगा है। अगर पार्टी उन पर भरोसा जताती है है तो वो निगम को सुधारने का काम करेंगे।
महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि प्रोफेसर प्रदीप जोशी एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं, आंदोलनकारी हैं, बुद्धिजीवी वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं, उत्तराखंड के सबसे बड़े महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं, महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ साथ विद्यार्थियों का भी समर्थन उनके साथ है, उन्होंने कहा कि उन्हें उनका आवेदन प्राप्त हुआ है वो उसे आगे प्रेषित करेंगे। आवेदन देते समय महाविद्यालय और बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के कई पदाधिकार मौजूद थे जिनमें प्रोफेसर देवेंद्र त्यागी, प्रोफेसर एस वी त्यागी, प्रोफेसर मनोज जादौन, प्रोफेसर परितोष सिंह, डॉ पीयूष कुमार,डॉ अरुण रतूड़ी, आनंद बहुगुणा, प्रवक्त सुजाता पॉल, डॉ प्रतिमा सिंह, मोहन काला,सावित्री, आदि उपस्थित थे।

See also  दिल्ली रूट पर यात्रियों की सहूलियत पर सरकार का ध्यान