15 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सुबोध उनियाल पर भड़के रविंद्र आनंद

सुबोध उनियाल पर भड़के रविंद्र आनंद

मंडी समिति देहरादून के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर उत्तराखंड के वनों में लग रही आग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के वनों में इन दिनों भीषण आग लग रही है जबकि वन मंत्री विदेश में सैर सपाटे पर निकले हुए हैं ।

उन्होंने कहा कि वन मंत्री को इस बात की कतई चिंता नहीं है कि उत्तराखंड के वनों में जगह-जगह आग लग रही है और उससे जंगली जानवरों एवं वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि सुबोध उनियाल मंत्री बनने के बाद उत्तराखंड के जल, जंगल, जमीन के मुद्दों को भूल चुके हैं एवं सैर सपाटा,एशोआराम की जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा यह उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि इस प्रकार के लोग उत्तराखंड के विधायक एवं मंत्री बन जाते हैं, इस वक्त वन मंत्री को उत्तराखंड के वनों में आग लगने पर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश देने एवं स्वयं निरीक्षण करना था, परंतु वन मंत्री सैर सपाटे को विदेश निकले हुए हैं ।

See also  राष्ट्रीय खेलों के समापन की शानदार तैयारी सीएम ने खुद लिया जायजा

वन मंत्री की लापरवाही पर निशाना

रविंद्र आनंद ने कहा कि उत्तराखंड जहां लगभग 75% से अधिक वन क्षेत्र है वहां वन मंत्री का दायित्व एवं भूमिका और अधिक बढ़ जाती है लेकिन वन मंत्री सुबोध उनियाल को इसकी बिल्कुल भी चिंता नहीं है एवं वे विदेशी दौरे को तरजीह हुए सैर सपाटा कर रहे हैं उन्होंने कहा इससे पूर्व भी ऐसा देखा गया है की कई बार जब विभागीय कार्यों हेतु मंत्री को उत्तराखंड में उपस्थित होना था तो वह देश और विदेश के सैर सपाटे पर थे। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य में अब तक 708 हेक्टेयर वन भूमि आग से नष्ट हो चुकी है और जानकारी के अनुसार अब तक 584 वन अग्नि के मामले भी सामने आए हैं, लेकिन वन मंत्री के कानों तले जूं नहीं रेंग रही है।

See also  पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने किया कोटद्वार बेस हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण

उन्होंने कहा यह बहुत दुख की बात है कि वन मंत्री का काम महज प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं अपने  AC कमरे में बैठकर विभागीय मीटिंग तक ही सीमित रह गया है । रविंद्र आनंद ने चेताते कहा कि अगर जल्द ही इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वो वनों में लग रही आग पर वन विभाग एवं वन मंत्री की लापरवाही पर उग्र आंदोलन करेंगे ।