जनपद में प्रचलित यात्राकाल में जहां पुलिस के स्तर से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों का स्वागत सहित उनकी प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए केदारनाथ धाम यात्रा में सुगम व सुरक्षित तरीके से दर्शन कराये जा रहे हैं वहीं यात्रा या पर्यटन की आड़ में गलत हरकतें करने वालों के विरूद्ध ऑपरेशन लगाम के तहत न केवल लगाम लगाई जा रही बल्कि ऐसे व्यक्तियों को ऑपरेशन मर्यादा के तहत मर्यादा का पाठ भी पड़ाया जा रहा है। ऐसे ही थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत हरियाणा से आये एक ग्रुप द्वारा सड़क किनारे अपने वाहन को खड़ा कर मैगी इत्यादि बनाई जा रही थी तथा साथ में हुक्के का सेवन भी किया जा था।
इनके द्वारा सड़क किनारे खुले में मैगी बनाये जाने व कूड़ा-करकट इत्यादि खुले में फेंकने तथा हुक्के का सेवन करने पर अंकित पुत्र सुखबीर निवासी सेक्टर 64 गुड़गांव (हरियाणा) के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर कड़ी हिदायत देकर वापस भेजा गया।

More Stories
पीएम के सुझावों को अमल में लाने की कवायद में जुटी उत्तराखंड सरकार
एलआईसी ने सीएम राहत कोष में दिए 1 करोड़ रुपये
पंचायत उपचुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना, 20 नवंबर को मतदान