17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग पुलिस ने शराब तस्करी पर कसी नकेल

रुद्रप्रयाग पुलिस ने शराब तस्करी पर कसी नकेल

प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा के नाम पर कुछ लोग ऐसे हैं कि अपनी शर्म भी बेच खाए हैं और कुकृत्यों में लगे पड़े हैं। जनपद पुलिस के स्तर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सहित उनको सेफली केदारनाथ धाम भेजना और फिर उनकी सुखद वापसी अपने आप में चैलेंजिंग है। हालांकि इस रूप में बाबा का आशीर्वाद भी साथ में है।

बस इसी का फायदा उठा रहे कुछ लोग जो कि गलत कार्य में लिप्त हैं और इनके द्वारा अपने कुछ कुत्सिद्ध इरादों की पूर्ति के लिए गलत कार्य किये जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रुद्रप्रयाग पुलिस के सामने आया है जब एक ट्रक वाहन संख्या HP 34 E 4859 गौरीकुण्ड पहुंचा और इसमें खाने-पीने की सामग्री तो नहीं पर दारू (शराब) जरूर मिली। पुलिस ने आवश्यक छानबीन की तो पाया कि दो नेपाली इस ट्रक को लेकर आए हैं और इसमें भूसे के अन्दर शराब छिपाकर रखी है। पुलिस चेकिंग में कुल 24 पेटी यानि कि 288 बोतल शराब बरामद हुई है। ये मोटा मुनाफा कमाना चाह रहे थे पर अब धर लिए गए हैं। जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक को सीज किया गया है।

See also  स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का देहरादून में सीएम धामी ने किया शुभारंभ

*अभियुक्तगणों का विवरण*

1- प्रमोद गंधर्वा, पुत्र रुपलाल गाई, निवासी न्यू रोड 11 भेरी, जिला बाँके, नेपाल। हाल पता पतली कुल मनाली हिमाचल प्रदेश।

2- चेतन पुत्र खुम बहादुर, निवासी ग्राम कोहलपुर, थाना- बाँके, वार्ड नं. 02, जिला बांके, हाल पता पतली कुल मनाली हिमाचल प्रदेश।

*पुलिस टीम का विवरण*

1- उपनिरीक्षक सूरज कण्डारी (चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड)

2- आरक्षी अर्जुन सिंह

3- आरक्षी विनोद गुंसाई

4- आरक्षी भवान

5- आरक्षी रविन्द्र

प्रचलित यात्राकाल में अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से आबकारी अधिनियम के तहत कुल 21 मुकदमे दर्ज कर 1526 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है तथा 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है व शराब परिवहन में प्रयुक्त हुए 8 वाहन सीज किये गये हैं। बरामद की गई शराब का अनुमानित मूल्य करीब 10 लाख रुपए है।

See also  सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन