महाराष्ट्र से आए आदि कैलाश यात्रा के यात्रियों का पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में स्वागत किया। दिनेश गुरु रानी द्वारा यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत मराठी भाषा में शपथ दिलाई गई।शपथ रजिस्टर भरवाया गया।यात्रियों को नाभीढांग, कालापानी व जौलिगकौग में पौधारोपण हेतु पौधे दिए गए । यात्रियों को यह भी शपथ दिलाई गई कि वह क्षेत्र में गंदा नहीं करेंगे और वहां पड़े हुए कूड़े को इकट्ठा कर वापस धारचूला लाकर उसका निस्तारण करेंगे। यात्रा दल में17 महिलाएं और 15 पुरुष शामिल हैं। यात्रा दल का स्वागत उत्तराखंड टूर एंड ट्रेवल्स के निदेशक लोकेश चंद द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में शेर सिंह,हर सिंह विजय बोरा सौरभ खोलिया गोपाल नरेंद पदम सिंह वेद प्रकाश भगवान सिंह राजेंद्र दीपक सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे। यात्रा दल ने पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ की सराहना की।
More Stories
सांसद अनिल बलूनी ने चमोली में विकास कार्यों को लेकर दिए निर्देश
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का मौका
आज से शीतकालीन यात्रा की शुरुआत होगी