26 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का दूसरा चरण

कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का दूसरा चरण

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में श्री केदारनाथ धाम के दुसरे चरण की यात्रा का आरम्भ करने से पहले सीतापुर में सेवादल ने ध्वजबंधंन करते हुए राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के उपरान्त राष्ट्रीय गान गया। ध्वजबंधंन के बाद कांग्रेस के लगभग 250 कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा की उपस्थित में श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा श्री केदारबाबा के जयकारों के साथ शुभारम्भ करते हुए देश और राज्य की जनता के खुशहाली की कामना की गई।

जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा विश्व सनातन धर्म की आस्था के केन्द्र श्री केदारनाथ ज्योर्तिलिंग के साथ छेड़-छाड़ करते हुए नई दिल्ली में केदारनाथ शिला ले जाकर सदियों पुरानी वैदिक एवं सनातनी परम्पराओं को तोड़ते हुए मन्दिर के नाम पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ज्योर्तिलिंग की स्थापना कर समस्त हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ किये जा रहे खिलवाड के विरोध में हरकी पैडी हरिद्वार से श्री केदारनाथ तक आयोजित पद यात्रा (श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा) को अत्यधिक वर्षा के चलते यात्रा मार्ग में आई दैवीय आपदा के कारण सीतापुर में विराम दे दिया गया था। इसी यात्रा के दूसरे चरण में आज भारी बरसात के बावजूद सीतापुर से द्वितीय चरण की यात्रा का शुभारम्भ करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा चाहे कुछ भी हो जाये अब ये यात्रा नहीं रूकेगी। उन्होंने कहा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हौसला बुलन्द है। करन माहरा ने कहा जिस तरह से भाजपा सरकार ने श्री केदारनाथ को बांटने का काम किया है। उससे सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा श्री केदारबाबा का अनादर करना भाजपा को बहुत मंहगा पडेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए आये दिन जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है। विकास कार्य ठप पडे हैं बारिश के कारण सरकार की नाकामियों की पोल खुल रही है सरकार उससे बचने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा सड़कों की हालात काफी दयनीय हो गई हैं आये दिन सडकें ठीक ना होने के कारण रोज लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है। इस तरफ सरकार का ध्यान नही है। राजधानी में स्मार्ट सीटी के ना पर करोड़ों रूपया खर्च किया गया है। लेकिन सड़कों में लबालब पानी भरा हुआ है जिससे लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

See also  देहरादून में भीषण हादसा लक्ष्मीवाला टोल प्लाजा पर डंपर ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर 2 लोगों की मौत

मथुरादत्त जोशी ने बताया आज रात्रि विश्राम के उपरान्त कल 13 सितम्बर 2024 को प्रातः 08ः00 बजे श्री केदारनाथ में जलाभिषेक एवं पूर्जा अर्चना के बाद तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात और पत्रकार वार्ता के उपरान्त यात्रा का समापन किया जायेगा।