सतपाल महाराज के हरिद्वार जाने पर भी अब सवाल उठ रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि हरिद्वार के प्रभारी मंत्री धामी की अपील पर नहीं बल्कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डर से हरिद्वार जाने को मजबूर हुए। आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता जोत सिंह बिष्ट ने महाराज और सीएम धामी दोनों पर तंज कसा है। जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा जिले के प्रभारी मंत्रियों को जिले में जाकर आपदा प्रबंधन के काम देखने के सुझाव के बाद 15 जुलाई को मुख्यमंत्री जी ने अपने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को जिलों में जाकर कैंप करने की अपील की, लेकिन किसी मंत्री या अधिकारी ने मुख्यमंत्री की बात पर ध्यान नहीं दिया। कोई मंत्री अपने प्रभार के जिले में राहत एवं बचाव कार्य केे लिए नहीं गया।
बिष्ट ने कहा कि बीते दिनों हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण जब भीमगोड़ा बैराज का गेट नंबर 10 टूटा और गंगा का पानी बहुत जोर के साथ उत्तर प्रदेश के गांव और कस्बों की तरफ बढ़ा तो उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज जी हरिद्वार की तरफ दौड़ पड़े। हकीकत में अपने मुख्यमंत्री की बात को अनसुना करने वाले सतपाल महाराज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खौफ से डरकर हरिद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में जाने वाले पानी को कैसे रोका जाए इसके लिए हरिद्वार की तरफ भागे।
ये स्थिति अत्यंत चिंताजनक है कि एक वरिष्ठ और जिम्मेदार मंत्री अपने मुख्यमंत्री की बात को अनसुना करने के बाद दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री के डर से काम करता हुआ दिखाई देता है। ऐसे में भाजपा सरकार के इन मंत्रियों से उत्तराखंड की जनता क्या उम्मीद करेगी यह सोचने का विषय है। आम आदमी पार्टी के द्वारा बरसात के मौसम में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आ रही आपदा के प्रति लोगों को सचेत करने के साथ-साथ सरकार के कामकाज पर विशेष नजर है। हम आपदा राहत कार्यों में सरकार के साथ पूरा सहयोग करने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन सरकार अगर अपना काम जिम्मेदारी से नहीं करेगी तो सुझाव देने के साथ-साथ सरकार की गलतियों को उजागर करना भी अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। सरकार इस समय अपने काम पर समय से ध्यान देने के बजाय पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है। मेरा मुख्यमंत्री जी से और राज्य के मंत्रियों से अधिकारियों से आग्रह है कि सब लोग अपना काम जिम्मेदारी से करें और लोगों की परेशानी में उनके साथ खड़े होकर के उनको सांत्वना देने के साथ-साथ राहत और बचाव कार्य करवाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
More Stories
कांवड़ यात्रा को लेकर धामी सरकार के अहम निर्देश
पुल न होने से परेशानी पर डीएम टिहरी की सफाई
डॉक्टर्स डे पर सीएम धामी ने दिया अहम संदेश