31 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नदी उत्सव को लेकर पौड़ी में खास तैयारी

नदी उत्सव को लेकर पौड़ी में खास तैयारी

मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में नदी उत्सव का आयोजन 16 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। इसके सफल आयोजन को लेकर एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की । उन्होंने अमृत सरोवरों के पुनर्जीवन, एकल प्लास्टिक प्रतिबंध, पौधरोपण, जल संरक्षण, जैविक खेती और कैच द रेन अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।

जिलाधिकारी ने नदी उत्सव को नमामि गंगे अभियान से जोड़ते हुये जन-सामान्य की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही स्थानीय निकाय, स्कूल-कॉलेज, गढ़वाल विश्वविद्यालय, वाडिया हिमालयी भूविज्ञान संस्थान, भरसार विश्वविद्यालय सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों को सक्रिय रूप से जोड़ने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा पथ यात्रा का आयोजन दुगड्डा से कोटद्वार एवं श्रीनगर से देवप्रयाग मार्ग पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वी नयार, पश्चिमी नयार, गंगा, खोह एवं मंदाल नदियों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने प्रमुख धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों कण्वाश्रम, श्रीनगर, देवप्रयाग, स्वर्गाश्रम, व्यासघाट एवं पैठाणी में भी जन सहभागिता के साथ पदयात्राएं और कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये।

See also  केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम धामी को लिखी चिट्ठी इसके लिए फंड मुहैया कराने का दिया भरोसा

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जोड़ने के साथ ही राजनीतिक दलों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा, ताकि नदी संरक्षण को जन आंदोलन का रूप दिया जा सके।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि कार्य करने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सात दिनों के भीतर सभी विभाग विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करें। कार्यक्रमों का क्रियान्वयन जिला प्रशासन द्वारा स्प्रिंग एंड रिवर रिज्युविनेशन अथॉरिटी (सारा) के समन्वय से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह उत्सव जल, जीवन और जन की एकजुटता का प्रतीक बनेगा, जिससे नदियों के संरक्षण की दिशा में ठोस पहल हो सकेगी।

See also  नशा मुक्ति केंद्रों को लेकर सीएम धामी के अहम निर्देश

बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एस. के. राय, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, डीडीएमओ दीपेश काला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।