भारत ने इंग्लैंड से 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए फाइनल में एंट्री मार ली है। भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों के बड़े अंतर से हराया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 10 साल बाद T20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। 2014 में उसे श्रीलंका से हार मिली थी और फाइनल जीतने का सपना टूट गया था। इस बार उसके पास अच्छा मौका है और अब उसकी भिड़ंत साउथ अफ्रीका से 29 जून को होगी।
रोहित और सूर्या का दम
मैच में कप्तान रोहित शर्मा (57 रन) के कम उछाल वाली पिच पर खेली गई अर्धशतकीय पारी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली (9) पारी को तेजी देने के प्रयास में फिर जल्दी आउट हो गए, लेकिन रोहित (39 गेंद) को सूर्यकुमार यादव (36 गेंद पर 47 रन) के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। दोनों ने भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे अंग्रेज कप्तान जोस बटलर के आउट होने के बाद ताश के पत्ते की तरह ढह गए।
इंग्लैंड के रणबांकुरे ढेर हुए
इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक हैरी ब्रूक ने 25 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान जोस बटलर ने 23 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर ने आखिरी में 21 रन बनाए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन के खाते में 11 रन रहे। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। पूरी टीम 16.4 ओवरों में 103 रन पर सिमट गई। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके तो बुमराह के नाम 2 विकेट रहे। अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में होगा।
बारिश ने डाला खलल तो फिर हुआ टॉस
इससे पहले बारिश के कारण खेल एक घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ। बीच में फिर बारिश ने बाधा डाली तब भारत का स्कोर आठ ओवर में दो विकेट पर 65 रन था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। कोहली और रोहित बल्लेबाजी के लिए उतरे, तभी स्पष्ट हो गया कि पिच धीमी थी और कम उछाल ने बल्लेबाजों के लिए काम मुश्किल बना दिया। रोहित और कोहली दोनों ने पारी की शुरुआत में रीस टॉप्ले और जोफ्रा आर्चर की तेज गेंदबाजी जोड़ी की गेंदों को मारने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।जो अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है।
More Stories
रुद्रप्रयाग में डंपर खाई में गिरने से 2 लोग घायल
उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज
आदि कैलाश रूट पर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू