उत्तराखंड कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का आज दूसरा दिन है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत सभी पदयात्री आज ऋषिकेश से आगे की यात्रा पर रवाना होंगे। पद यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पहले दिन ऋषिकेश पहुंचने पर कहा कि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने विश्व सनातन धर्म की आस्था के केन्द्र श्री केदारनाथ ज्योर्तिलिंग के साथ छेड़-छाड़ करते हुए सोने को पीतल में बदल दिया और अब नई दिल्ली में केदारनाथ शिला ले जाकर सदियों पुरानी वैदिक एवं सनातनी परम्पराओं को तोड़ते हुए मन्दिर के नाम पर ज्योर्तिलिंग की स्थापना कर समस्त हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। जिसका विरोध स्वयं ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य ने भी किया है। भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस कृत्य पर उनकी बुद्धि की शुद्धि के इस पदयात्रा का आयोजन किया गया है। पहले दिन यात्रा में काफी उत्साह देखने को मिला। हरिद्वार में तमाम सीनियर नेताओं ने भी एकजुटता दिखाते हुए यात्रा में भागीदारी की। कांग्रेस इस यात्रा के जरिये लोगों तक पहुंचने और केदारनाथ के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की कोशिश में है।
More Stories
कोटद्वार में अनिल बलूनी ने इगास में शिरकत की
पब और बार पर देहरादून के डीएम का छापा
भू कानून को लेकर आज गैरसैंण में बैठक