8 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रपुर में युवक से दारोगा की बदसलूकी पर यूनाइटेड सिख फेडरेशन ने जताई नाराजगी

रुद्रपुर में युवक से दारोगा की बदसलूकी पर यूनाइटेड सिख फेडरेशन ने जताई नाराजगी

उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में चौकी इंचार्ज की ओर से सिख युवक के साथ की गई अभद्रता और धार्मिक प्रतीकों के अपमान को लेकर यूनाइटेड सिख फेडरेशन ने कड़ी नाराजगी जताई है। फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने आरोपी दारोगा को तत्काल सस्पेंड करने और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। अमरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस सब इंस्पेक्टर का रवैया अत्यंत निंदनीय है, जिसके चलते सिख समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

अमरजीत सिंह ने ये भी कहा कि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है और जांच में आरोप सिद्ध होते हैं, तो पुलिस को कानून के अनुसार कार्रवाई करने का अधिकार है। हालांकि, पुलिस को निष्पक्ष रूप से और कानून के दायरे में रहकर ही कार्यवाही करनी चाहिए। संविधान किसी भी समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी करने या उनके धार्मिक प्रतीकों और चिन्हों का अनादर करने का अधिकार पुलिस को नहीं देता। रुद्रपुर निवासी सिख युवक, जिसके साथ अभद्रता की गई, कोई अपराधी नहीं था, बल्कि इसी देश का नागरिक है। यदि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हुआ था, तो उस पर वाहन जब्त करने या अन्य कानूनी कार्रवाई की जा सकती थी, लेकिन चौकी इंचार्ज द्वारा किया गया कृत्य सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने और प्रदेश में वैमनस्य फैलाने वाला प्रतीत होता है, जिसका समर्थन किसी भी रूप में नहीं किया जा सकता।

See also  राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर यूपीसीएल की भी तैयारी

देश के बदलते माहौल में उधम सिंह नगर में सिख युवक के साथ हुई इस घटना ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो लगातार सांप्रदायिक सोच को बढ़ावा दे रहे हैं, और वह सोच अब सरकारी तंत्र पर भी हावी होती दिख रही है, जो देश के हित में नहीं है।

यूनाइटेड सिख फेडरेशन उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा का आभार प्रकट करता है, जिन्होंने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सिख युवक की पगड़ी और कड़े का अपमान करने वाले चौकी इंचार्ज पर त्वरित कार्रवाई कर उन्हें लाइन हाजिर किया। हमारी मांग है कि दोषी चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल को तुरंत निलंबित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और एक उदाहरण स्थापित हो सके।

See also  कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हेलीपोर्ट निर्माण पर जोर

देहरादून, उत्तराखंड
9412050777