11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक आलाकमान ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ बयानबाजी से बाज आने की नसीहत

दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक आलाकमान ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ बयानबाजी से बाज आने की नसीहत

गुरुवार को एआईसीसी मुख्यालय, इंदिरा भवन, नई दिल्ली में उत्तराखंड को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी के संगठन महासचिव (प्रभारी) के.सी. वेणुगोपाल उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 2027 विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर गहन मंथन किया गया।

राहुल गांधी ने सभी शीर्ष नेताओं को “कलेक्टिव और डिसिप्लिन्ड” (सामूहिक और अनुशासित) रणनीति के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि हाईकमान द्वारा प्रदेश प्रभारी के माध्यम से जारी निर्देशों का सभी को पूरी निष्ठा से पालन करना अनिवार्य है।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को प्रदेश के प्रत्येक वंचित, शोषित और पिछड़े वर्ग के साथ खड़े रहना है। उनकी हर लड़ाई और ज़रूरत में कांग्रेस की भूमिका निर्णायक होनी चाहिए, जिस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। कांग्रेस पार्टी सदैव गरीब और कमजोर वर्गों के साथ मजबूती से खड़ी रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को उत्तराखंड दौरे का आमंत्रण दिया, जिस पर उन्होंने शीघ्र ही दौरे पर विचार कर आश्वासन दिया। करन माहरा ने बताया कि “नव संकल्प शिविर” में तय बिंदुओं के अनुसार प्रदेश में हाईकमान के निर्देशों पर अमल किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। कांग्रेस आज धरातल पर पहले से अधिक मज़बूती से सक्रिय है। हाल ही में हुए उपचुनावों और निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ा है। बागेश्वर और केदारनाथ उपचुनावों में कांग्रेस ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए मत प्रतिशत में वृद्धि की है। कांग्रेस पार्टी सभी शीर्ष नेताओं के साथ एकजुट होकर कार्य कर रही है और भविष्य में भी “कलेक्टिव और डिसिप्लिन्ड” रणनीति के तहत ही आगे बढ़ेगी।

See also  पीएम के सुझावों को अमल में लाने की कवायद में जुटी उत्तराखंड सरकार

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार हाईकमान से साझा किए। सभी नेताओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे कांग्रेस की आवाज़ को जन-जन तक पहुंचाएंगे।

बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीडब्ल्यूसी सदस्य  गुरदीप सिंह सप्पल, सह-प्रभारी सुरेंद्र शर्मा व परगट सिंह, लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप टम्टा व प्रकाश जोशी, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, विधायक ममता राकेश, तिलक राज बेहड़, रवि बहादुर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व मंत्री नवप्रभात तथा कांग्रेस फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष ज्योति रौतेला, हेमा पुरोहित, सुमित्तर भुल्लर, विकास नेगी तथा मदन लाल उपस्थित रहे।

See also  सीएम धामी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं लोगों की समस्याएं