31 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड कांग्रेस की टीम बनेगी या टेंशन बढ़ेगी?

उत्तराखंड कांग्रेस की टीम बनेगी या टेंशन बढ़ेगी?

उत्तराखंड कांग्रेस की नई टीम का ऐलान होने की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। अप्रैल‌ 2022 में करते माहरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए थे तब से अब तक 14 महीने बीत गए हैं लेकिन करन की टीम तैयार नहीं हो पाई। कभी तैयारी का तर्क दिया गया तो कभी आलाकमान के बिजी होने का बहाना बनाया गया। लोकसभा चुनाव में‌ 1 साल से भी कम का वक्त बचा है, ऐसे‌ में बिना टीम के‌ ही कांग्रेस को कामयाबी कैसे मिलेगी ये बड़ा सवाल है। सूत्रों के मुताबिक करन माहरा अपनी यही उलझन लेकर आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। सूत्रों का दावा है कि प्रदेश‌ स्तर पर पूरी टीम फाइनल कर ली गई है, हालांकि इसमें भी कई बार फेरबदल किया गया मगर लंबी जद्दोजहद के बाद एक लिस्ट तैयार हुई है उस पर अब आलाकमान की मंजूरी लेनी है लिहाजा करन माहरा दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं और जिम्मेदार नेताओं से मुलाकात का वक्त मांगा है। चर्चा इस बात को लेकर भी है कि देवेंद्र यादव की उत्तराखंड प्रभारी पद से छुट्टी होने वाली है इसीलिए करन माहरा जल्द से जल्द कार्यकारिणी का ऐलान करना चाहते हैं, क्योंकि अगर नए प्रभारी आए तो नए सिरे से काम करना पड़ सकता है और टीम डिले हो सकती है जिसका असर कांग्रेस के चुनावी अभियान पर पड़ना भी तय है। ऐसे में करन माहरा देवेंद्र यादव की विदाई से पहले ही टीम बना लेना चाहते हैं। टीम में कौन होगा? कौन बाहर जाएगा इसे लेकर भी हलचल तेज है, फिलहाल इंतजार आलाकमान से हरी झंडी मिलने का है। अब देखना होगा कि करन माहरा दिल्ली से कार्यकारिणी के साथ देहरादून लौटते हैं या खाली हाथ ही लौटना पड़ेगा?

See also  उत्तराखंड कांग्रेस में छिड़ी नई जंग, चर्चा के केंद्र में फिर हरीश रावत