24 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड के सांसदों का दिल्ली में अभिनंदन

उत्तराखंड के सांसदों का दिल्ली में अभिनंदन

पर्वतीय लोकविकास समिति शुक्रवार 9 अगस्त को उत्तराखंड के सांसदों का दिल्ली में अभिनंदन करेगी। अभिनंदन समारोह समिति के अध्यक्ष सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली ने बनाया कि शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से, डिप्टी स्पीकर हॉल कॉनस्टिटूशन क्लब, नई दिल्ली में कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान “नवनिर्वाचित सांसदों का सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा। पैन्यूली ने उत्तराखंड से जुड़े सभी हितैषियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है|

कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे बताया गया की इस अवसर पर उत्तराखंड के सभी पांचों नव निर्वाचित लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र रावत,  अजय टम्टा, अजय भट्ट, महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह और अनिल बलूनी के साथ ही राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, महेंद्र भट्ट और डॉ. कल्पना सैनी क सार्वजनिक अभिनंदन होगा|

See also  सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट में चिंतिन शिविर, सीएम धामी ने की शिरकत

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वीरेंद्र कुमार, भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री होंगे। जबकि बतौर अतिविशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय महा सचिव और उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी  दुष्यंत कुमार गौतम, लोकसभा सांसद-नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज व प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड बीजेपी आदित्य कोठारी शामिल होंगे।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही पैन्यूली जी पर्वतीय लोकविकास समिति परिवार की ओर से उत्तराखंड से जुड़े अधिकतम हितैषियों, गणमान्य नागरिकों व चिंतकों को इस कार्यक्रम में पहुँचने व अपने क्षेत्र के सांसदों से रूबरू होकर संवाद करने का आग्रह किया |