16 January 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पीएम मोदी से मिले त्रिवेंद्र रावत

पीएम मोदी से मिले त्रिवेंद्र रावत

हरिद्वार से बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। त्रिवेंद्र रावत ने दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से उत्तराखंड के मुद्दों पर चर्चा की। मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा आज विश्व के लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय Narendra Modi जी से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ जिसमें उत्तराखण्ड की संस्कृति व सरोंकारों पर बहुत अच्छी चर्चा हुई।

अपनी बड़ी बिटिया कृति की मुहिम हिमालयन थ्रेड्स द्वारा डिजाइन किया श्री बदरी केदार थीम पर बना मफलर व पिरुल से बनी सामग्री माननीय प्रधानमंत्री को भेंट की। पिरुल का ऐसा सुंदर इस्तेमाल देखकर उन्होंने बहुत प्रसन्नता व्यक्त की।

See also  धीरेंद्र प्रताप ने किया वीरेंद्र पोखरियाल की जीत का दावा

इस दौरान एकोफ़्रेंडली और पुनः इस्तेमाल हो सकने योग्य कारतूस के विषय में भी प्रधानमंत्री जी को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

बहुत अधिक व्यस्तता होने के बावजूद भी समय देने के लिए मैं माननीय मोदी जी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।