20 September 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कुश्ती से विनेश फोगाट का संन्यास

कुश्ती से विनेश फोगाट का संन्यास

पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम ज्यादा वजन की वजह से अयोग्य घोषित की गई विनेश फोगाट ने भावुक पोस्ट किया और कुश्ती को अलविदा कह दिया। विनेश ने लिखा “माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।

अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏

आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी” 🙏🙏