15 June 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हार के बाद छलका वीरेंद्र रावत का दर्द

हार के बाद छलका वीरेंद्र रावत का दर्द

हरिद्वार से चुनाव हारने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत ने कार्यकर्ताओं के नाम चिट्ठी लिखी है।

सम्मानित नेतागण व अति प्रिय कार्यकर्ता साथियों,

मेरा सादर अभिवादन स्वीकार करें। दुर्घर्स चुनावी संघर्ष व उसके परिणाम को देखकर आप व्यथित व चिंतित होंगे। आपने चुनाव में विजय के लिए भगीरथ प्रयास किया, संसाधनों के अभाव के बावजूद आपने शानदार चुनाव अभियान का संचालन किया, इस हेतु मैं हमेशा आपका कृतज्ञ रहूंगा। मेरी हार्दिक इच्छा थी कि उभरते हुए गठबंधन (इंडिया) में मैं हरिद्वार की ओर से अपना योगदान दे सकूं, नियति को यह स्वीकार नहीं था। चुनाव परिणामों से मुझे लगा कि यदि मैं कुछ और अधिक परिश्रम करता, और कुछ संसाधन जुटा पाता या हमें चुनाव प्रचार के लिए कुछ और समय मिल गया होता तो चुनाव परिणाम अन्यथा होते। मेरी इस कमी के लिए क्षमा करें, हमें आगे की ओर देखना है। सबको मिलकर चलना है, पहले से और अधिक उत्साह से काम करना है ताकि हम नगर निकायों व क्षेत्र/जिला पंचायतों के चुनाव जीत सकें और जीत का जश्न मना सकें। 2027 का विधानसभा चुनाव भी अब दस्तक देने लग गया है, उस चुनाव को जीतना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। जनता के सवालों से हमें निरन्तर अपना जुड़ाव बनाये रखना है, महत्वपूर्ण मुद्दों पर संघर्ष आयोजित करने से भी परहेज़ नहीं करना है। इस पवित्र कार्य हेतु मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा। मैं यथा समय आपके पास आऊंगा और आमने-सामने बैठ कर आपकी कुशलक्षेम पूछूंगा तथा आपको और क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दूंगा। मैं अपने 72 सूत्रीय एजेंडे तथा पार्टी द्वारा प्रतिपादित 5 न्याय और 25 गारंटीज की विजयी सांसद महोदय व माननीय मुख्यमंत्री जी को याद दिलाता रहूंगा।

See also  अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों को बीजेपी ने दी श्रद्धांजलि