21 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून में मतदाता आभार रैली

देहरादून में मतदाता आभार रैली

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड कार्यालय के तत्वाधान में सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब द्वारा मतदाता आभार रैली का आयोजन किया गया। आभार रैली सचिवालय एटीएम चौक से प्रारंभ होकर सचिवालय के चारों ओर एक पूरा चक्कर लगाकर एटीएम चौक पर समाप्त हुई। कार्यक्रम को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड विजय कुमार जोगदंडे द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया। इस दौरान महिला वर्ग में 50+ आयु समूह में श्रीमती गोदावरी रावत, 40+ में श्रीमती उषा ध्यानी, 30+ में अल्का पटवाल, ओपन वर्ग में शालिनी नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आभार रैली में पुरुष वर्ग के 60+ आयु समूह में प्रथम स्थान श्री जी0 एन0 पंत, 50+ वर्ग में ललित चंद्र जोशी ,40+ में शोबन सिंह, 30+ में दिनेश चंद्र और ओपन वर्ग में कुशल सिंह प्रथम स्थान पर रहे। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ललित चन्द्र जोशी, महासचिव  राजेंद्र प्रसाद जोशी, उपाध्यक्ष रीता कौल, कोषाध्यक्ष  दिनेश घींगा , संयुक्त सचिव सुभाष लोहनी, तुलसी प्रसाद पचौली सहित सचिवालय परिवार एवं राजभवन के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

See also  कर्मचारी महासंघ का आंदोलन पर्यटक लगातार दे रहे समर्थन