30 October 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गोदियाल ने ईवीएम पर क्या कहा?

गोदियाल ने ईवीएम पर क्या कहा?

पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल ने लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कुछ सवाल उठाए हैं। गोदियाल ने अपनी चिंता चुनाव आयोग को भी बताई है साथ ही कुछ सुझाव दिए हैं और उनपर अमल करने की अपील की है। गणेश गोदियाल ने कहा है मतदान के बाद ईवीएम जिस जगह रखी गई हैं वहां सुरक्षाकर्मी भवनों के अंदर ही रह रहे हैं। जबकि स्ट्रॉन्ग रूम पूरी तरह सीधे होने चाहिए और जवानों को परिसर में रहकर सुरक्षा करनी चाहिए। गोदियाल ने आशंका जताई है कि अगर जवान भवनों के अंदर ही रहते हैं तो कमरों के ताले और सील खोलकर ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है। गणेश गोदियाल ने भवनों के दरवाजों पर लगी पेपर सील खोलकर छेड़छाड़ किए जाने की आशंका भी जताई है। साथ ही लाइट कट होने पर सीसीटीवी बंद होने और उसी दौरान ईवीएम से छेड़छाड़ करके की आशंका जाहिर की है। गणेश गोदियाल ने उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर ईवीएम की सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाने की मांग भी की है।

See also  राज्य स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक