पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। हरीश रावत की गाड़ी बाजपुर में हादसे का शिकार हुई थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद हरीश रावत ने कहा 24 अक्टूबर, 2023 की मध्यरात्रि को मेरी कार जिसमें मेरे साथ मेरे 4 सहयोगी भी बैठे थे, दुर्घटनाग्रस्त हुई।
घटनास्थल पर बाजपुर के लोगों ने, बाजपुर की पुलिस ने, #केवीआर और बाजपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स ने बहुत तत्परता से मेरा उपचार करवाया और पुलिस के #CO तो मुझे खुद अपनी गाड़ी में लेकर के केवीआर हॉस्पिटल पहुंचे, मैं उन सबको बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं।
वहां से मैं हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में आया और यहां मेरे सभी चेकअप कर, मेडिकल ट्रीटमेंट की लाइन बनाकर आज मैं डिस्चार्ज होकर के जा रहा हूं। मैं इस वृहत चिकित्सालय को संचालित करने वाली संस्था के अध्यक्ष माननीय #विजय_धस्माना जी और सभी वरिष्ठ डॉक्टर्स, कनिष्क डॉक्टर्स, नर्सेज, टेक्निकल स्टाफ और सुरक्षा स्टाफ, सबका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझको शारीरिक चिकित्सा के साथ-साथ अपनत्व की मानसिक चिकित्सा भी दी। देर रात तक उनके सेवा के लिए बढ़ते हुये हाथों की कृपा को मैं हमेशा याद रखूंगा। मैं यूनिवर्सिटी के माननीय #वाइस_चांसलर को भी बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, उन्होंने मेरी चिकित्सकीय प्रोग्रेस का निरंतर व्यक्तिगत तौर पर निरीक्षण किया।”

सीएम धामी ने जाना था हाल
हरीश रावत से हिमालयन अस्पताल में मिलने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी गए थे। धामी ने हरीश रावत का हाल जाना और उनका इलाज कर रहे डॉक्टर से भी बात की।
धामी ने हरीश रावत के जल्द स्वास्थ होने की कामना की। वहीं उत्तराखंड दौरे पर आए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी हरीश रावत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। हरीश रावत ने दोनों का आभार जताया।

More Stories
पीएम के सुझावों को अमल में लाने की कवायद में जुटी उत्तराखंड सरकार
एलआईसी ने सीएम राहत कोष में दिए 1 करोड़ रुपये
पंचायत उपचुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना, 20 नवंबर को मतदान