उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा में पिछले दिनों शामिल हुए दल बदल दल बादल का रिकॉर्ड कायम करने वाले जोत सिंह बिष्ट को बेहोश सिंह बिष्ट बताया
उन्होंने कहा जोत सिंह बिष्ट ने कांग्रेस की केदारनाथ यात्रा को जो कुर्सी बचाव यात्रा कहा है उसे पता चलता है कि उन्होंने कुर्सियां बदलने का कितना शौक है। उन्होंने कहा कांग्रेस किसी कुर्सी में है नहीं तो उसके बदलने का क्या सवाल है?
उन्होंने कहा जोत सिंह नहीं हैं बल्कि बेहोश सिंह बिष्ट हैं। उन्होंने 3 साल में 3 पार्टी बदल दी ।उन्हें ये भी नहीं पता है कि उनको जाना कहां है । धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जोत सिंह बिष्ट अपनी पार्टी में अपनी मेहनत करके स्थान बनाएं । हमारी शुभकामनाएं और कांग्रेस की कार्यवाहियों पर अनाप-शनाप टिप्पणी न करें ।उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में जिस तरह से जोत सिंह बिष्ट ने दल बदल का रिकॉर्ड कायम किया है वो उत्तराखंड में आया राम गया राम के प्रतीक बन गए हैं।
More Stories
चारधाम यात्रा को लेकर आखिरी चरण में तैयारी
सीएम धामी की अपील का असर लोगों के लिए आय का जरिया
हरीश रावत का बीजेपी पर डबल अटैक