15 June 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

IMA से निकले नौजवान अफसर

IMA से निकले नौजवान अफसर

आईएमए से 355 युवा कैडेट भारतीय सेना में अफसर बन गए हैं। इसके साथ ही 39 विदेशी मित्र राष्ट्रों के कैडेट भी पास आउट होकर अपने देशों की सेना में अफसर बनेंगे। पासिंग आउट परेड में युवा अफसरों का जोश और हौसला देखने लायक था।

पासिंग आउट परेड का आयोजन

154वें नियमित और 137वें तकनीकी ग्रेजुएट कोर्स की पासिंग आउट परेड POP शनिवार सुबह आईएमए में आयोजित की गई। कैडेट चैडवुड ड्रिल स्क्वायर पर कदम ताल करते हुए आए, तो दर्शक दीर्घा में बैठे उनके परिजनों ने तालियों से उनकी हौसला अफजाई की। IMA से कसम परेड के बाद ये कैडेट सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी सेवा की शुरुआत करेंगे।

See also  IMA की पासिंग आउट परेड श्रीलंका के आर्मी चीफ ने ली सलामी

कुल 394 कैडेटों का पास आउट

Indian Military Academy से इस बार कुल 394 कैडेट पास आउट हुए, जिनमें 39 विदेशी कैडेट शामिल हैं। 355 भारतीय कैडेट सेना की विभिन्न कोर से जुड़कर देश के अलग-अलग हिस्सों में सेवा देंगे। परेड की सलामी उत्तरी कमांड के जीओसी ले. जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने ली। इस दौरान आईएमए के कमांडेंट ले. जनरल संदीप जैन और डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक नरेश भी मौजूद रहे।