13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नाम बदलो राजनीति पर कांग्रेस का पलटवार निशाने पर धामी सरकार

नाम बदलो राजनीति पर कांग्रेस का पलटवार निशाने पर धामी सरकार

उत्तराखंड में कुछ जगहों के नाम बदले जाने को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेस ने इसे लेकर धामी सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि जिनका इतिहास को बनाने में कोई योगदान नहीं है उन्हें इतिहास को मिटाने में बहुत आनंद आता है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इतिहास को इसलिए संजोया जाता है जिससे आज की पीढ़ी को ये याद रहे कि ये आज़ादी उसे कितने संघर्षों से मिली है जिसकी हिफ़ाज़त करने का दायित्व उन पर है। प्रतिमा सिंह ने कहा कि सीएम धामी और उनकी सरकार हर तरफ़ से खनन से लेकर भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, बेरोज़गारी, तुष्टिकरण जैसे मुद्दों से घिरे है इसलिए इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नाम बदलो का खेल खेला जा है।

See also  सीएम धामी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं लोगों की समस्याएं