संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के क्रांति आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 326 वें दिन भी जारी रहा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनते हुए जाइए ।।।के तहतआज लखीमपुर खीरी से आए देवेश कुमार, शैली गौतम, दिविषा, दिव्यांश, लवलिन सिंह पर्यटकों ने पौधारोपण आंदोलन से जुड़ते हुए पर्यटक आवास गृह परिसर में पौधारोपण किया। पर्यटकों ने कहा कि पर्यटक आवास गृह मैं पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य हुआ है। देवभूमि में आकर उन्हें भी प्रकृति संरक्षण में जुड़ते हुए पौधारोपण करने का सौभाग्य मिला।
More Stories
अमित शाह ने चिट्ठी में भेजी ये जानकारी सीएम धामी ने जताया आभार
स्वयं सहायता समूहों पर कैबिनेट का फैसला बेहद महत्वपूर्ण
त्रिवेंद्र रावत ने किया अपने हाथों अपना विकास संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन