जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आज अवैध खनन निरोधक दल की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले में अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी ने सभी अवैध खनन के मामलों में जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब न देने पर नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगने के निर्देश दिए और जवाब न देने वाले के विरुद्ध कारवाई कर आरसी काटने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर नियमित निरीक्षण करने और दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला खान अधिकारी अंकित चंद ने बताया कि 1 जनवरी 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक अवैध खनन निरोधक दल द्वारा कुल 32 प्रकरणों में 32.27 लाख धनराशि अधिरोपित की गयी थी। जिसकी शत प्रतिशत वसूली कर ली गई है।

More Stories
पीएम के सुझावों को अमल में लाने की कवायद में जुटी उत्तराखंड सरकार
एलआईसी ने सीएम राहत कोष में दिए 1 करोड़ रुपये
पंचायत उपचुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना, 20 नवंबर को मतदान