28 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बदरीनाथ मास्टर प्लान से प्रभावितों के साथ सीडीओ चमोली की बैठक

बदरीनाथ मास्टर प्लान से प्रभावितों के साथ सीडीओ चमोली की बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों में आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने बद्रीनाथ मास्टर प्लान से प्रभावित सव्यापारियों व स्थानीय लोगों पुनर्वास एवं विस्थापन को लेकर समीक्षा बैठक ली।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समिति के सदस्यों से विचार-विमर्श कर स्थानीय व्यापारियों व स्थानीय लोगों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए संतुलित एवं व्यवहारिक समाधान निकालने की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस दौरान समिति ने तकनीकी पहलुओं पर विचार विमर्श कर योजना तैयार की। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि योजना को जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद शासन को प्रेषित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारियों और व्यवसायियों के सुझावों एवं वास्तविक पहलुओं पर चर्चा कर ठोस समाधान के लिए समिति शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर संवाद स्थापित किया जाएगा।

See also  हरिद्वार में नवंबर से शुरू होगा एलिवेटेड हाइवे का निर्माण, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले जाम से मिलेगी निजात

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ, अधिशासी अभियंता पीआईयू लोक निर्माण विभाग बद्रीनाथ, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुनील पुरोहित तथा सहायक अभियंता जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण चमोली सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।